पोखरे में नहाते समय युवक की डूबने से मौत

भाटपाररानी (देवरिया)। बनकटा थाना क्षेत्र के खुरवसिया दक्षिण निवासी रामचंद्र प्रसाद(19)पुत्र सुभाष प्रसाद की गुरुवार को गांव के समीप स्थित एक पुलिया के नीचे से बह रहे बरसात के पानी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के नजदीक स्थित पुलिया से बरसात का पानी निकलता है। पुलिया से सटे एक तालाब भी है, जो बरसात में लबालब भरा हुआ है। गांव के कुछ युवक उस पुलिया के नीचे नहा रहे थे। रामचंद्र बृहस्पतिवार की शाम को मैरवा से साईकिल से घर आ रहा था। युवकों को नहाते देख वह भी नहाने लगा, बाद में सभी युवक वहां से चले गए। काफी देर बाद भी जब रामचंद्र घर नहीं पहुंचा तो परिजन और गांव वाले उसे खोजते हुए पुलिया के पास पहुंचे। वहां युवक की साईकिल एवं कपड़ा किनारे पर रखा मिला। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद युवक के शव को पानी में से खोजकर निकाला।मृत रामचंद्र अपने परिवार का बड़ा पुत्र था और मजदूरी का काम करता था। उसके मौत से परिवार वाले गहरे सदमे में हैं। इस संबंध में एसओ गोपाल प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।