बिहार जाने वाले सभी मार्गों को प्रशासन ने किया सील
भाटपाररानी (देवरिया)। तहसील क्षेत्र में बिहार जाने वाले सभी मार्गों को स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन के प्रथम दिन शनिवार को पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया। जिससे पूरे दिन बिहार में कोई वाहन ना तो जा सका और न ही बिहार से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर सका। खामपार थाना क्षेत्र के कुकुर घाटी, भिनगारी बाजार, चकिया कोठी ,भवानी छापर, हरे राम चौराहा, बनकटा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बाजार, रामपुर बुजुर्ग, हरपुर तथा भाटपाररानी थाना क्षेत्र के महूजा आदि जगहों से बिहार में प्रवेश करने वाले मार्गों को प्रशासन ने बांस बल्ली लगाकर सील कर दिया तथा पूरे दिन इन मार्गों पर पुलिस टीम जमी रही। इससे बिहार आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इस दौरान उपजिलाधिकारी सौरभ कुमार सिंह, सीओ पंचम लाल ,थाना अध्यक्ष खामपार वीर बहादुर सिंह, बनकटा गोपाल प्रसाद तथा थाना अध्यक्ष भाटपार रानी रामप्रवेश राम पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया गया है तथा पुलिस टीम की निगरानी लगा दी गई है।