रायबारी गाँव में तीसरा मरीज मिलने से हड़कंप
भटनी (देवरिया)। भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम रायबारी मे तीसरे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाये जाने के बाद ग्रामीण भयभीत है। जबकि इसके पहले गाँव के दो संक्रमितो का अभी ईलाज चली ही रहा था ।तब तक तीसरा संक्रमित व्यक्ति मिल गया।
भटनी क्षेत्र के रायबारी गाँव के ग्रामीण व आस पास गाँवो के लोग कोरोना के संक्रमण के बढते कदम से भयभीत है और लोगो को चिन्ता सता रही है कि अगर इसी तरह से कोरोना का संक्रमण बढता रहा तो आने वाले दिनो मे बीमारी से अधिक लोगो के संक्रमित होने की आशंका से चिन्तित है। संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी की स्वास्थ्य टीम व पुलिस टीम बृहस्पतिवार की पौने ग्यारह बजे रात को रायबारी पहुँची ।और सुविधायुक्त 100बेड एम सी एच बींग जिला महिला अस्पताल देवरिया मे रोगी को रात मे ही उपचार के लिए भेज दिया और मुहल्ले मे जाने वाले रास्ते को पुलिस ने सील कर दिया। स्वास्थ्य टीम मे डाँ० अजीज अहमद प्रमोद कुमार मिश्र के अलावा आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।