Deoria
रुद्रपुर बना कंटेनमेंट जोन, तीन दिन पूर्ण बन्दी

रुद्रपुर (देवरिया)। उपनगर व क्षेत्र में कोरोना केस ज्यादा पाए जाने पर रुद्रपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें यहां रह रहे लोगों के बाहर आने-जाने पर पाबंदी होती है। सिर्फ जरूरी सामान लेने जाने दिया जाता है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पंचायत रुद्रपुर में 13,14,15 जुलाई को पूर्णतया लॉक डाउन रहेगा। उप जिलाधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय ने बताया कंटेनमेन्ट जोन के अंतर्गत सभी निजी व सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्ग अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा व आवागमन पूरी तरह नगर में निषेध रहेगा। इसके लिए नगर के सभी मार्गो पर बेरिकेटिंग की गई है। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार मौर्य व उनके हमराहियो ने कड़ाई से लोगो से पालन कराया। बेरिकेटिंग होने से नगर में ग्रामीण क्षेत्रो के लोग आ नही सके जरूरी सामनो की खरीददारी करने में लोगो के पसिने छुट गए।