विकास एवं निर्माण कार्यो को समयबद्वता के साथ करें पूर्ण जिला अधिकारी अमित किशोर,
विकास एवं निर्माण कार्यो को समयबद्वता के साथ करें पूर्ण जिला अधिकारी अमित किशोर
जिलाधिकारी अमित किशोर ने विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओ ं को विकास एवं निर्माण कार्यो को समयबद्वता के साथ पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि कार्यो में पूरी तरह गुणवत्ता मानको का पालन अनिवार्य रुप से होना चाहियें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी ने पेंशनपरक योजनाओं, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाये जाने वाले आवासों को शीघ्र पूरा कराये जाने को कहा। उन्होने चयनित समग्र विकास गांवों में सभी आवश्यक बिन्दुओं पर प्राथमिकता से कार्य कराये जाने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, लाभार्थीपरक योजनाओं, विकास कार्यक्रमों, निर्माण कार्य परियोजनाओ के प्रगति कार्यो की गहनता से समीक्षा की तथा और तत्परता से कार्य करते हुए पात्र जनो को योजनाओं का लाभ पहुॅचाये जाने तथा निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण कराये जाने को कहा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओ यथा- पी0डब्लू0डी0, आर0ई0एस0, विधुत, नलकूप आदि के अभियंता गण, बी0डी0ओ0 गण आदि उपस्थित रहे।