विद्यालय निर्माण में अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीणों ने दिया धरना
भाटपाररानी ब्लाक के छोटका गाँव में प्राथमिक विद्यालय का मामला
भाटपाररानी (देवरिया)। स्थानीय विकास खण्ड के छोटका गांव में गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही धांधली और घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने को लेकर गांव वाले आक्रोशित हो गए। वे प्राथमिक विद्यालय पर धरने पर बैठ गए और घटिया सामग्री का नमूना लेकर जांच कराने की मांग करने लगे। सूचना पाकर बीडीओ डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सेक्रेटरी को भेजकर जांच कराया।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय में निर्माण के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा लाल बालू की जगह सफेद बालू और सीमेंट का मिश्रण मानक के विपरीत कराया जा रहा है। जिससे विद्यालय कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है । उन्होंने सफेद बालों की जगह लाल बालू व सीमेंट का मिश्रण मानक के अनुसार कराने की मांग किया। खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीणों के लिए गए सफेद बालू और सीमेंट के मिश्रण के नमूने की जांच कराने के आश्वासन तथा मौके पर लाल बालू मंगाकर मानक के अनुसार निर्माण कार्य आरंभ कराए जाने के बाद धरना समाप्त हुआ। इस दौरान साधु शरण चौरसिया, विजय चौरसिया, कृष्णानंद पांडे, अमित चौरसिया, राजेंश चौरसिया, राजेश चौहान, उमा चौहान ,विकास चौरसिया, हरेंद्र चौहान, रणजीत, रामानंद, अकबर अली, जगदीश यादव आदि गांव के लोग मौजूद रहे।