विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाएं पौधा, नारा लेखन कर लोगों को किया जागरुक

देवरिया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान जिले के कई गांवो मे पौधरोपण किया गया। इसके अलावा कुछ गांव के एनवाईके स्वयं सेवियों ने कोविड19 से बचाव के लिए दीवारों पर नारा लेखन कर लोगों को जागरुक किया।
जिले के बैतालपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बरनई में आज पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति लोगो को जागरूक रहने की जरूरत है। लोगों को बताया गया कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें साथ ही साथ इस कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने घर में बूढ़े एवं बच्चों का विशेष देखभाल करे। उन्हें बाहर जाने से भी रोके। जब भी घर से आप निकले तो मास्क जरूर लगाएं और दूसरों से 2 गज की दूरी बनाए रखें। इसके पूर्व सदस्यों ने नारा लेखन कर लोगों को जागरुक किया। इस दौरान उपस्थित युवा मंडल के सदस्य अजीत यादव, गोकर्ण राजभर, वीरेंद्र राजभर, हरेंद्र यादव, मोहम्मद हकीम अंसारी विकास राजभर अन्य लोग मौजूद थे।