शौचालय निर्माण में लापरवाही, आधा दर्जन सचिव पर कार्रवाई
डीपीआरओ ने एक माह का वेतन काटने का दिया निर्देश
देवरिया। डीपीआरओ आनन्द प्रकाश ने रुद्रपुर और बरहज ब्लाक सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गाँवो में बने शौचालयों की समीक्षा बैठक की। जिसमे सबसे खराब स्थिति वाले छ: ग्राम पंचायत सचिव के जून माह का वेतन काटने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिलाधिकारी अमित किशोर के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी आनन्द प्रकाश ने बरहज एवं रुद्रपुर विकास खण्ड मुख्यालयों पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा की। शौचालय निर्माण में शिथिलता एवं प्रगति अत्यन्त ही खराब पाये जाने आधे दर्जन ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन माह जून का उनके द्वारा अवरुद्ध करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इनमे रुद्रपुर विकास खण्ड में ग्राम पंचायत सचिव बलबीर यादव, विन्ध्याचल सिंह, नरेन्द्र शुक्ला तथा बरहज विकास खण्ड में समीक्षा में खराब प्रगति पाये जाने पर अजय कुमार गुप्ता, अजित बिक्रम सिंह एवं चन्दन सिंह का नाम शामिल है। बैठक में कहा कि शौचालय निर्माण में ढिलाई कदापि बर्दाश्त नही की जायेगी और जिनकी प्रगति खराब पायी जायेगी, उनकी खैर नही होगी।