Deoria
सर्पदंश से बालक की मौत
गौरी बाजार (देवरिया)। क्षेत्र के ग्राम उभांव में अपनी मां के साथ सो रहे एक बालक को शनिवार की भोर में जहरीले सर्प ने डंस लिया। जिससे वह बेहोश हो गया।परिजनों ने उसका झाड़-फूंक कराया। रविवार की शाम उसकी मौत हो गयी।
उभांव निवासी राज निषाद 7 वर्ष पुत्र किशन निषाद अपनी मां के साथ सोया था।शनिवार को भोर में सोते समय उसे सांप ने काट लिया। उसकी मां ने तुरंत शोर मचाया।परिजन झाड़-फूंक के लिए उसे बाहर ले गये।रविवार को भी पूरा दिन झाड़फूक चलता रहा। कोई लाभ नहीं हुआ। शाम पांच बजे उसका दाह संस्कार करने के लिए बड़हलगंज ले गये।