10 हजार रूपये रिश्वत मांगने का वीडियो हो रहा है वायरल
जांच में स्थिति होगी साफ कि मामला किस विभाग का है
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
देवरिया। इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा जिसमें एक बाबू द्वारा किसी क्लेम को पास कराने के लिए 10 हजार रुपये की मांग किया जा रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार एक परिवार के लोग किसी क्लेम को पास कराने के लिए किसी विभाग के कार्यालय के एक बाबू से बात कर रहे हैं। इसी बातचीत में क्लेम के निपटारे के लिए उक्त बाबू द्वारा यह कहा जा रहा कि क्लेम पास कराने के लिए 10 हजार रुपये लगता। तब संबधित व्यक्ति उसे कुछ रुपये देता है जिसको उक्त बाबू ने कम रुपये कहते हुए रूपये फेंक दिया और 10 हजार रुपए मांगने लगा। वायरल वीडियो में वह साफ साफ कहते नजर आ रहा है कि वह रूपये अकेले नही रखता, ऊपर के अधिकारियों को भी देना पड़ता है। सब कार्य का रिश्वत का रेट तय है, एक क्लेम का 10 हजार लगता है उतना दो तभी होगा। अब यह जांच का विषय है कि मामला किस विभाग का है और इसके लिए दोषियों को क्या सजा मिलती है?