जनप्रतिनिधियों के शख्त रुख पर बरहज थाने के कस्बा इंचार्ज रामप्रकाश राय हटे
जनप्रतिनिधियों के शख्त रुख पर बरहज थाने के कस्बा इंचार्ज रामप्रकाश राय हटे
बरहज,देवरिया: हियूवा के जिला मंत्री जितेंद्र भारत को एक हत्या मामले में जबरिया आरोपी बनाए जाने के खिलाफ पुलिस के उच्चाधिकारियों नें जांच शुरु कर दी है। निष्पक्ष जांच कराए जाने को लेकर शासन को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अन्तर्यामी सिंह, सांसद श्री कमलेश पासवान, विधायक श्री सुरेश तिवारी एवं दर्जा प्राप्त मंत्री श्री नीरज शाही,हियूवा के जिलाध्यक्ष श्री मुन्ना राय ने शासन व पुलिस अधीक्षक समेत अन्य उच्चाधिकारियों को लगातार अवगत कराया था। जांच के इस क्रम में स्थानीय बरहज कस्बा इंचार्ज रामप्रकाश राय की संदिग्ध भूमिका देखते हुए उन्हें बरहज थाने से स्थानांतरित कर दिया गया व पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच का शासन ने निर्देश दिया। रामप्रकाश राय पर कच्ची शराब के धंधे में शिथिलता बरतने एवं अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर एक षड्यंत्र के तहत जितेन्द्र भारत को थाने में पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति को ब्रेन हैमरेज से हुई मौत को हत्या करने की तहरीर लिखवाकर आरोपी बनाया गया,जिससे बरहज का राजनैतिक तापमान बढ़ने लगा, सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के नेताओं ने भी विरोध किया व लगातार शासन व उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहे जिसके बाद उक्त कार्यवाही की गई ।