ग्राम्य विकास मंत्री ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण
जिले में प्रवासी मजदूरों का भी जाना हाल
भाटपार रानी(देवरिया)। ग्राम विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला मंगलवार को अपरान्ह तीन बजे अचानक बनकटा ब्लाक के पिपरा बघेल उत्तर पट्टी अंतर्गत छपिया बघेल गाँव में पहुंचे। उन्होंने वहां परिषदीय प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाई स्कूल के नवनिर्मित मुख्य द्वार, नवनिर्मित भवन और बाउंड्रीवाल आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिले के अधिकारियों से अन्य जगहों हुए विकास कार्यो की जानकारी ली।
इसके पश्चात उन्होंने बनकटा ब्लाक के खंड विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी डीसी मनरेगा आदि से मनरेगा कार्यो और उसके तहत प्रवासी मजदूरों को मिलने वाले कार्यों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने विकास खंड के अधिकारियों से कहा कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को हर हाल में मनरेगा के तहत मजदूरी दिलाना जरूरी है । अपने लगभग 10 मिनट के प्रवास व निरीक्षण के बाद वे जनपद मुख्यालय के लिए रवाना हो गए ।इस दौरान सीडीओ शिवशरण शिवरप्पा, उप जिला अधिकारी भाटपार रानी सौरभ सिंह ,जिला विकास अधिकारी श्री कृष्ण पांडेय, खंड विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश, डीसी मनरेगा गजेंद्र तिवारी ,एडीओ पंचायत हरिकांत यादव, हिंदू युवा वाहिनी के दिलीप सिंह बघेल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नागेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।