नही रहे गौरीबाजार के पहले चेयरमैन अब्दुल हकिम
क्षेत्रीय विधायक समेत अन्य लोगों ने व्यक्त किया शोक
गौरीबाजार (देवरिया)। जिले के चर्चित बिजनेसमैन और गौरीबाजार के प्रथम नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल हकिम ने गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान अन्तिम सांस ली। उनके निधन पर क्षेत्रीय लोगों ने शोक संवेदना प्रकट किया।
नगर पंचायत गौरी बाजार के पूर्व चेयरमैन अब्दुल हकीम का निधन गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में सोमवार को रात 11:00 बजे हो गया।वे 86 वर्ष के थे। उन्हें 15 दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरी बाजार नगर पंचायत के वे पहले चेयरमैन बने। उनके निधन पर सदर विधायक जन्मेजय सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष निलेश कुमार जायसवाल, पूर्व चेयरमैन रविंद्र नाथ जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष बसपा ज्ञानप्रकाश सिंह, विजय कुमार सैनी, सपा के जिला उपाध्यक्ष उदभव नारायन सिंह, कांग्रेस नेता मु.शाकिर हुसैन, लक्ष्मी चरण बरनवाल, ऋषि लाल मद्धेशिया इत्यादि लोगों ने शोक व्यक्त किया है।