लोग जागरूक होंगे, तभी कोरोना को दें सकेंगे मात: वीरेंद्र शर्मा
नगर पंचायत के लोगों को कोविड19 के प्रति किया जागरुक
रुद्रपुर (देवरिया)। आज कोरोना वायरस ने पूरे विश्व मे व्यापक रूप धारण कर लिया है। कोरोना की दहशत हर तरफ बनी हुई है। जबकि सरकार ने सभी से अपील की है कि इस वायरस से डरने की जरूरत नही है, बल्कि अपने आस-पास स्वच्छता रखकर इस संक्रमण से बचा जा सकता है।
महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा निरन्तर प्रयासरत हैं। उन्होने कहा कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिये आयुष विभाग की गाईड लाईन का पालन हर किसी को करनी है। कोरोना के खिलाफ जो योद्धा काम कर रहे हैं, उनका सम्मान करना है। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना और मास्क का प्रयोग करना है। अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों की सेवा करनी है। अपने व्यवसाय उद्योग में लगे कर्मचारियों का भी ध्यान रखना है। उन्होंने नगर वासियों से आह्वान किया कि लॉक डाउन के तहत सभी दृढ निश्चय व संकल्प के साथ मिलकर कार्य करें, तभी हम कोरोना वायरस के चक्र को तोडऩे में कामयाब हो सकेंगे।