सीएससी दिवस पर हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन
गौरीबाजार (देवरिया)। सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड का स्थापना दिवस “सीएससी दिवस” के रूप में मनाया जाता है। जिसके तहत प्रति वर्ष 12 जुलाई से 16 जुलाई के मध्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को “सीएससी किसान गोष्ठी” के रूप में आयोजित किया गया। और किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया।
वीएलई द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाएं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण के बारे में बताया गया l किसान गोष्ठी में आए हुए सभी किसानों को प्रधानमंत्री के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। सीएससी जिला प्रबंधक सुधीर जायसवाल ने बताया की उपरोक्त लाभ के लिए किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पंजीकरण करा सकते है। जिसके बाद योजनाओं से जुड़कर फायदा प्राप्त कर सकते हैं l उनके ग्राम पंचायत में ही सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सीएससी डिजिटल इंडिया हमेशा तत्पर है।