इलाज करने वाले जिला अस्पताल में गंदगी का अम्बार

बिमारियों को दावत देता जिला अस्पताल खुद बीमार
देवरिया। कोविड19 महामारी से निपटने के लिए देवरिया का सदर अस्पताल मरीजों के ठीक होने और स्वच्छता की लाख ढिंढोरा पीट ले। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। जहाँ बीमारों का इलाज क्या होगा जो खुद ही बीमार है। यहाँ सदर अस्पताल मुख्य गेट से लगायत सभी वार्डो में गंदगी का अम्बार है। जिसे लोग कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल करने को मजबुर हैं।
देवरिया जिले का बाबु मोहन सिंह जिला अस्पताल मे एक तरफ कोरोना से बचाव और साफ सफाई का ढोल जिम्मेदार अधिकारीयो द्वारा पीटा जा रहा है, तो वहींं सीएमएस के नाक के नीचे मेन गेट से लेकर आईसीयू और पूरे अस्पताल वार्ड मे कचरा बिखरा पड़ा है। जहां पूरी तरह से संक्रमण फैलने का खतरा बन चुका है । वावजूद इस पर किसी जिम्मेदार की नजर नही पड़ रही है। वही कागजो में सिर्फ सफाई के मद के खर्च किये जाने वाले रुपयों की गिनती तो कराई जा रही है पर उसे अमली जामा पहनाने वाले हड़ताल पर पहुँच गये है। इस सम्बंध में एसीएमओ डा. बीपी सिंह का कहना है कि बाहर से मरीज भोजन करने के दौरान थोड़ी बहुत गंदगी कर दिये थे, संज्ञान में आते ही साफ सफाई कराई गयी है।