फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षक पर केस
रुद्रपुर ब्लाक के खपड़हवा प्रा. विद्यालय पर शिक्षक की तैनाती
रुद्रपुर (देवरिया)। कूटरचित दस्तावेजों के सहारे जिले के परिषदीय विद्यालयों में नौकरी करने वाले फर्जी शिक्षकों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग की कार्रवाई जारी है। शनिवार को विभाग की ओर से रुद्रपुर ब्लॉक में तैनात एक शिक्षक का अंकपत्र फर्जी निकला। फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी हासिल करने के आरोप में उसे बर्खास्त कर दिया गया।
रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम खपडंहवा प्राथमिक विद्यालय पर तैनात अध्यापक राजेश कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग को अपने अभिलेखों, नोटरी शपथ पत्र के साथ त्याग पत्र जाच के लिए भेजा था। विभाग ने अंकपत्र के सत्यापन के दौरान पाया कि आरोपी शिक्षक ने अनुक्रमांक का फर्जी अंकपत्र तैयार कर नौकरी हासिल की थी तथा वह चार साल से नौकरी कर रहा था। खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल शरण मिश्र ने फर्जी शिक्षक के खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471, 409 आई पीसी के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि फर्जी शिक्षकों के खिलाफ जांच में तेजी लाने का निर्देश शासन स्तर से मिला है। हर महीने इसकी रिपोर्ट मांगी जा रही है।