सिद्ध हुआ नौतन के पूर्व प्रधान और सचिव पर गबन का आरोप
जांच में सिद्ध हुआ 46 लाख 50 हजार रुपए का गबन
शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंप मुकदमा दर्ज कराने और रुपया वसूली का निर्देश देने की लगाई गुहार
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
रामपुर कारखाना (देवरिया)। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत नौतन के पूर्व ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर गबन का मुकदमा दर्ज होगा। अंतिम जांच में 46 लाख 50 हजार का गबन करने का दोनों पर आरोप सिद्ध हो गया है। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और सरकारी धन की वसूली का निर्देश देने की गुहार लगाई है।
विकासखंड रामपुर कारखाना के नौतन निवासी समाजसेवी मुन्ना ठाकुर ने वर्ष 2018 में गांव में कराए गए शौचालय निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत किया। 24 जनवरी 2019 को एडीपीआरओ, 11 नवंबर 2019 को खंड विकास अधिकारी देसही देवरिया और 31 जनवरी 2020 को जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक अभियंता ने शौचालय निर्माण में अनियमितता की जांच की। तीनों अधिकारियों की जांच में सरकार की गाइडलाइन के विपरीत ठेकेदारी प्रथा से शौचालय निर्माण कराने की बात सामने आई। 5 जुलाई 2022 को अंतिम एवं फॉर्मल जांच जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किया। जांच के दौरान 46 लाख 50 हजार रुपए गबन का आरोप सिद्ध हो गया। मुन्ना ठाकुर का आरोप है कि चार बार हुई जांच के बावजूद विभाग ने सेक्रेटरी और तत्कालीन ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया। इसके चलते सरकारी धन की रिकवरी भी नहीं हो पा रही है। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और सरकारी धन के रिकवरी कराने का निर्देश देने की मांग की है। जांच के दौरान आरोप सिद्ध होने की जानकारी मिलते ही ब्लॉक में हड़कंप मच गया।