Uttar Pradesh

बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर बनाएं शिक्षित व मजबूत भारत : मनोज धामा

डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर लोनी के विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए विशाल कार्यक्रम

लोनी। गुरुवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान लोनी क्षेत्र में भी अनेक कार्यक्रम विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किए गए जिनमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं बेहटा हाजीपुर गांव में भी हजारों की संख्या में एकत्रित होकर क्षेत्रवासियों ने नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली, जिसका उदघाटन लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा एवं गांव के अन्य संभ्रांत व्यक्तियों ने किया। वहीं इसके उपरांत मनोज धामा ने क्षेत्र के तिलकराम कालोनी, सुशीला गार्डन , अल्वी नगर ,संतोषी विहार ,संगम विहार उत्तरांचल कालोनी ,राहुल गार्डन समेत दर्जनों स्थानों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और बाबा साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सबको बाबा साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए और उनके आदर्शों पर चलकर हमें एक शिक्षित व मजबूत भारत का निर्माण करने के लिए प्रयास करना चाहिए। वहीं उन्होने अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग आजकल जनता में चर्चा कर रहें है कि हमारी राजनीति खत्म हो गई है तो वे कान खोलकर सुन लें कि शेर जब कभी दो कदम पीछे हटता तो उसका मतलब ये नहीं कि उसने हार मान ली बल्कि उसका मतलब ये है कि वो और भी अधिक लंबी छलांग लगाने को है। इसलिए आप सब तैयार रहें विरोधियों को मूंह तोड़ जवाब देने के लिए। वहीं बेहटा हाजीपुर गांव के अंबेडकर कालोनी में स्थित शिव मंदिर में आयोजित गोष्ठी में एक लाइब्रेरी का निर्माण करने की भी घोषणा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने लोगों को सम्बोधित किया और लाइब्रेरी निर्माण में एक लाख रुपए नकद व अन्य सामग्री देने की भी घोषणा की और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गांववासियों व लोनीवासियों का यह कदम बेहद सराहनीय है और यही बाबा साहब को सच्ची श्रधांजलि होगी की हम उनके आदर्शों पर चले और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!