गौ आश्रय केंद्र होने के कारण मिलेगी छुट्टा पशुओं से निजात
तिलोई -अमेठी(संवाददाता) गौ आश्रय केंद्रों के निर्माण होने से छुट्टा जानवरों से किसानों को निजात मिलेगी। उक्त उद्गार क्षेत्रीय विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने ग्राम पंचायत ढोढनपुर व चेतरा में स्थापित गौ आश्रय स्थलों के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किया। विधायक ने ढोढंनपुर ग्राम सभा में गौशाला के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि मेरी राजनीति में उक्त ग्राम सभा की सम्मानित जनता ने जो प्यार वह मोहब्बत दिया है मैं उसका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं । विधायक ने कहा कि मुझे पहले गिनती के वोट यहां मिलते थे लेकिन गत चुनावों से आपका आशीर्वाद पूर्ण रूप से मिल रहा है और आगे मिलता भी रहेगा। इसके लिए मैं आप सभी का शुक्र गुजार हूं। इस अवसर पर विधायक ने राज्य व केंद्र सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में भी ग्राम सभा की जनता को जानकारी दी तथा गांव के हाजी, सम्मानित नागरिको, गणमान्य व बुजुर्गों को अंग वस्त्र देकर के उन्हें सम्मानित भी किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने भी ग्राम प्रधान की हौसला अफजाई करते हुए कहा की उनके मेहनत व परिश्रम से हमेशा गांव सभा की जनता की तरफ से चुनाव में सम्मान मिलता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अब्दुल कादिर ने ग्रामीणों की तरफ से मुख्य अतिथि विधायक व ब्लाक प्रमुखप्रतिनिधि मुन्ना सिंह का अंग वस्त्र व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । उद्घाटन अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे । इसके अलावा चेतरा बुजुर्ग ग्राम सभा में गौशाला व पंचायत भवन के मरम्मत का विधायक ने लोकार्पण भी किया । इस अवसर पर विधायक ने कहा की यहां की सम्मानित जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन दिया है और आने वाले चुनाव में भी मिलता रहेगा । उन्होंने सरकार द्वारा स्थापित किए गए गौशाला को किसानों की सौगात बताया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोनू जायसवाल ने फूल मालाओं से विधायक व ब्लाक प्रमुख का स्वागत किया।