डालमियां सुगर मिल में विधि विधान के साथ पेराई सत्र का हुआ शुभारम्भ

निर्वाण टाइम्स
सीतापुर(ब्यूरो)। डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट जवाहरपुर में नैमिषारण्य के प्रकांड पंडित रमेश शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ पूजन किया गया इकाई प्रमुख टी एन सिंह व मुख्य अतिथि विधायक शशांक त्रिवेदी व संतोष सिंह सभी विभागाध्यक्ष आशीष बंसल सुधीर वर्मा गणेश बाबू यादव मनीष जैन आशीष कुमार सिंह रत्नेश झा धर्मेंद्र सिंह आदि ने अनुष्ठान को संपन्न कराया व हवन में पूर्णाहुति डाली इसी क्रम में फैक्ट्री कैंपस के अंदर स्थित गुरुद्वारा में भी जाकर अपनी अरदास लगाई व ब्रह्म बाबा स्थान पर भी पूजन कर विघ्न बाधारहित पिराई सत्र पूरा होने की प्रार्थना की इसके उपरांत मिल गेट पर बैल गाड़ी ट्राली, ट्रक लेकर आए किसानों को गर्म साल देकर सम्मानित किया गया व पूजन किया गया तत्पश्चात मिलकर सभी कर्मचारी व अधिकारी बंधुओं ने मिलकर डोंगा में गन्ना डाला जिसके साथ साथ मिल का संचालन शुरू हो गया तभी मौके पर मौजूद किसान भाइयों को इकाई प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा मिल में ताजा व आगौला रहित व उचित वैराइटी का गन्ना ही आपूर्ति करें इसी के साथ ही साथ पेराई सत्र 2022-23 का शुभारंभ हो गया।