विधायक एवं जिलाधिकारी ने माला नदी पर सेतु मार्ग का किया गया लोकार्पण

बीसलपुर(संवाददाता)। भाजपा विधायक रामसरन वर्मा एवं जिला अधिकारी पुलकित खरे द्वारा राज्य योजना सन वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरखेड़ा कला से बीसलपुर पूरनपुर मार्ग माला नदी पर गांव बुहिता के पास माला नदी पर सेतु पहुंच मार्ग का फीता काट कर लोकप किया गया। सेतु मार्ग कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि एक वर्ष पूर्व क्षेत्र वासियों को माला नदी के उस पार जाने के नावो का प्रयोग करना पड़ता था और लोगों को अनेकों समस्या का सामना करना पड़ता था क्षेत्र वासियों की समस्या वह मांग के दृष्टिगत एक वर्ष पूर्व पुल निर्माण की स्वीकृति मिली और कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा त्वरित गति से कार्य करते हुए विगत एक वर्ष के अंदर पुल निर्माण का कार्य किया गया पुल के निर्माण से अब नदी के दोनों और आने-जाने की सुविधा उपलब्ध हो गई है इस दौरान विधायक ने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में समूचे विश्व में भारत में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गांव गांव विद्युत आपूर्ति किसानों के सम्मान में किसान सम्मान निधि योजना संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों का विवाह के साथ-साथ संचालित की जा रही है।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पुल के निर्माण से बच्चों को शिक्षा व्यापारियों को व्यवसाय के साथ-साथ सभी को लाभ मिलेगा और क्षेत्र का विकास का अवसर प्राप्त होगा उन्होंने कहा कि किसान अपने खेतों में पराली न जलाएं और धान विक्रय हेतु अपना पंजीकरण कराकर टोकन के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त कर सकते हैं इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग उप जिला अधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।