कानपुर में शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

देवरिया महोत्सव समिति ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा
देवरिया। आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति के सदस्यों ने देवरिया खास के काली मंदिर प्रांगण में कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में बदमाशो के साथ मुठभेड़ में शहीद पुलिस के 8 कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। समिति के अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि कानपुर में हत्या के आरोपी बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया उसे पूरा देश कभी नहीं भूलेगा। अपराधियो के इस कायराना हरकत से हर व्यक्ति गुस्से में है, उत्तर प्रदेश सरकार को इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। देवरिया खास के सभासद चन्द्रशेखर गुप्ता “गुड्डू” ने कहा कि अपराधियो के इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है। समिति की श्रीमती सिमा जायसवाल ने कहा कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों की शहादत को युगों युगों तक याद की जाएगा। समिति के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर और कैंडिल जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम का संचालन राहुल मिश्र ने किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र, सीमा जायसवाल, रमाशंकर तिवारी, डॉ माया सिंह, श्रीमती आभा, आराधना गुप्ता, शिव मिश्र, दिव्यांशु श्रीवास्तव, अमन जायसवाल आदि उपस्थित रहे।