किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास
गौरी बाजार (देवरिया)। क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ उसी गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना की उलाहना देने जब किशोरी के परिजन आरोपी युवक के घर पहुंचे तो वे मारपीट पर आमादा हो गये। गुरुवार की सुबह अपनी मां के साथ थाने पहुंची किशोरी ने युवक के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थाने में दिये गये तहरीर में किशोरी ने कहा है कि वह बुधवार की शाम शौच के लिए घर से बाहर जा रही थी। इसी बीच गांव का एक युवक उसे दबोच लिया तथा गन्ने के खेत में लेकर चला गया। वहां उसने मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। मैं उसका प्रतिरोध करते हुए शोर मचाने लगी। इस बीच मौके से युवक फरार हो गया। घर पहुंचकर मैंने अपनी मां को आपबीती सुनायी। मां सहित जब मेरे परिजन युवक के घर उलाहना लेकर गये तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। वह अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी भी देने लगा। किशोरी अपने मां के साथ थाने पहुंची तथा युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी विजय सिंह गौर ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।