कोरोना काल में भक्तो के जयकारे न होने से वीरान हुए शिव मन्दिर

रुद्रपुर (देवरिया)। कोरोना महामारी के कारण प्रशासन के द्वारा मंदिरो में कांवर यात्रा व श्रावणी मेले की इजाजत नहीं मिलने से दुधेश्वर नाथ मंदिर के शिव भक्तों में भी भारी निराशा रही। सावन के महीनों में जहां बोल बम के नारे से पूरा शहर व क्षेत्र गुंजायमान रहता था, लेकिन चौक चौराहा सहित मंदिर परिसर सुना रहा। मंदिर में ताले बंद है। मंदिर में हर दिन हजारों भक्तो के बीच कांवरियों की भीड़ लगी रहती थी पर सोमवार एक भी कांवरिया यहां नहीं दिखते।
सावन आते ही नगर के ऐतिहासिक बाबा दुधेश्वर नाथ मंदिर में चहल पहल रहती थी। जहां अनगिनत लोग ऐतिहासिक इस मंदिर में लोग पूजा अर्चना किया करते थे। पर इस वर्ष ऐसा नहीं है। पूरा परिसर खाली है। हर तरफ सन्नाटा छाया है। भक्तों की भीड़ नहीं है। कांवरियों को शहर में पहुंचने के चलते जहां पूरा शहर बोल बम के नारे से गूंजता रहता था अब वह आवाज सुनने को नहीं मिल रहे हैं। सावनी मेला लगने से कई लोगो की रोजी रोटी चलती थी पर इस वर्ष कोरोना ने मंदी ने लोगो की जेबे खाली कर दिया है।