चीन के राष्ट्रपति का फूंका गया पुतला
चीन के राष्ट्रपति का फूंका गया पुतला
बरहज/आज दिनांक 17 /06/2020 दिन बुधवार को करुवना चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति जींन पिंग का पुतला पूर्व प्रत्याशी माननीय पी० डी० तिवारी समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में फूक कर बरहज उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
इसी क्रम में पी० डी० तिवारी जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मा०मुलायम सिंह यादव लोक सभा में व अपने प्रेस कानफ्रेंस में कहते है। कि भारत के लिए पाकिस्तान के अपेक्षा चीन ज्यादा खतरनाक वह भारत के लिए घातक भी है चीन से आर-पार की लड़ाई लड़ने की जरूरत है। मुलायम सिंह जब तक रक्षा मंत्री रहे चीन को चैलेंज करते रहे कि अगर थोड़ी सी भी हरकत करे तो भारतीय सैनिक चीन को उसी की भाषा में समझा देंगे। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि नेता जी की नीति सिद्धांत अपनाया जाए चीन के अंदर घुस कर चीनी सैनिकों के छक्के छुड़ा दिए थे ऐसी ही प्रधानमंत्री जी आपको करना होगा तब हमारे देश के सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस दौरान।
राजन गुप्ता भुर्जी. राजेश निषाद जिला सचिव. राजेश यादव प्रधान. मनोज यादव पहलवान. शिवा जी (दद्दू यादव).गजानन विश्वकर्मा. राजेश ठाकुर. राजेश यादव.आशीष सिंह(सभासद).बबलू यादव. रामनिवास यादव प्रधान सुनिल सिंह. सुमंत कुशवाहा. अनिल यादव. धनपेश पाल.हरिकेश यादव.आदि मौजूद रहे।