हियुवा के लोग चलाते हैं थाना, पारस हत्याकाण्ड पर बोले ओपी यादव
पारस यादव हत्याकांड के बाद परिजनों से मिले सयुस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव
तहसील संवाददाता
भाटपार रानी। खामपार थाना क्षेत्र के पिपरा बघेल दक्षिण पट्टी में कोटेदार द्वारा खाद्यान्न लेने गए पारस यादव की हत्या मामले में समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव ओपी यादव ने उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हत्या में शामिल अन्य परिवार के लोगों की गिरफ्तारी, कोटा निरस्त करने तथा किसान दुर्घटना बीमा की सुविधा मुहैया कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि भाजपा और हिंदू युवा वाहिनी के लोग थाने को चला रहे हैं। खामपार थाना पूरी तरह से उनके कब्जे में है। पूरे प्रदेश में जंगलराज आ गया है ।हर लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।समाजवादी पार्टी समय आने पर इसका मुंहतोड़ जवाब दे देगी। उनके साथ पूर्व जिला महासचिव श्यामदेव यादव, सूरज यादव आदि थे।