अपहरणकर्ताओं से अपहृत को छुड़ाया

एसओजी और खामपार पुलिस को मिली कामयाबी
देवरिया। एसओजी और खामपार पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर अपहरण कर्ताओं के चंगूल से एक अपहृत को छुड़ाया। इस दौरान पुलिस ने स्कार्पियो समेत पांच अपहरणकर्ताओं के पास से कई शस्त्र व रुपये बरामद किया है। अपहृत के भतीजे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जाँच चर रही है।
एसओजी टीम देवरिया एवं थानाध्यक्ष खामपार मय टीम मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कतरारी मोड़ के पास से एक स्कार्पियो से अपहृत व्यक्ति अरविन्द शाही पुत्र दिनेश शाही निवासी-निशनिया पैकोली थाना-खामपार जनपद देवरिया को बरामद करते हुए वाहन से अन्य 05 अभियुक्तों को पकड़ा गया, जिनके द्वारा आदित्य सैडिंल पुत्र स्व0 विशुन दयाल तिवारी निवासी-सवरेजी थाना-खामपार जनपद देवरिया, नितिश पाठक उर्फ टिफल पुत्र कृपा शंकर पाठक निवासी-बड़पुरवा थाना-भलुअनी जनपद देवरिया, भरतभूषण उर्फ बृजभूषण पुत्र बलवन्त सिंह निवासी-अजयपुरा मरवट थाना-मदनपुर जनपद देवरिया, जयशंकर प्रसाद मिश्र पुत्र व्यासमुनि मिश्र निवासी-बंजरिया थाना-खुखुन्दू जनपद-देवरिया, राजन मिश्रा उर्फ अखिलेश मिश्रा पुत्र नागेन्द्र मिश्रा निवासी-बीजापुर झंगटोला थाना-खुखुन्दू जनपद-देवरिया बताया गया। जिनके पास से दो पिस्टल 20 कारतूस, 2 मैगजीन, एक 315 बोर रायफल, एक रिवाल्वर 24 कारतूस व 79960 रू0 बरामद हुआ। अपहृत द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्तियों द्वारा उसका अपहरण कर कहीं ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा बरामद शस्त्र, कारतूस, वाहन व रूपयों को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।