Deoria

उद्यमियों को शत प्रतिशत ऋण मुहैया कराए बैंक: सीडीओ

 

औद्योगिक संस्थान उसरा में बैंक शाखा व पुलिस चौकी बनाने की चर्चा

देवरिया। उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए जनपद में उद्योग को बढ़ावा देने का माहौल विकसित करने का कार्य सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई हीला हवाली न हो यह विशेष रुप से ध्यान रखें।
यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता के दौरान दिए। उन्होंने बैंकों को उद्यमियों के समस्याओं के समाधान तथा ऋण पत्रावलियों को शीघ्रता के साथ निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया । कहा कि बैंक पोषित सभी योजनाओं का लाभ उद्यमियों सहित सभी को प्राथमिकता के साथ अग्रणी बैंक प्रबंधक उपलब्ध कराएं। इसके लिए उद्यमियों के साथ बैंकों की एक आवश्यक मीटिंग 1 जुलाई को किए जाने की तिथि निर्धारित की गई। बैठक के दौरान औद्योगिक आस्थान देवरिया में जल निकासी उसरा बाजार औद्योगिक आस्थान में सड़क निर्माण आदि के समस्याओं को लाया गया जिसके समाधान कराये जाने का निर्देशदिया गया। ऊसरा बाजार के औद्योगिक आस्थान में बैंक शाखा व पुलिस चौकी खोले जाने की बात रखी गई। बैंक शाखा के संबंध में सांसद द्वारा वित्त मंत्रालय को पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, उपायुक्त उद्योग केके अमर, अग्निशमन अधिकारी एसएसराय, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद्र राम, एसडीओ विद्युत एनकेसिंह, उधमी शक्ति कुमार गुप्ता, जेपी जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि व पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व उद्यमी गण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!