Amethi
एस जे एस पब्लिक स्कूल में एक छोड़ सब पास
अमेठी। आल इंडिया सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा सीबीएसई बोर्ड के सोमवार को घोषित परिणाम एस जे एस पब्लिक स्कूल गौरीगंज के लिये काफी उत्साहवर्धक रहे। इस वर्ष विद्यालय में पहली बार कक्षा 12 के प्रथम बैच में 120 छात्रों ने 2020 की परीक्षा दिया था जिसमें से 119 छात्र पास हुये। स्कूल के टॉपर दिव्यांश त्रिपाठी को 94.8, शिवम मौर्य को 92.4, अंजनी तिवारी को 92 तथा कुमारी एहतेशाम फ़ातिमा को 91.4 प्रतिशत अंक हासिल हुये हैं। प्रबंध निदेशक रमेश बहादुर सिंह, प्रबंधक अनुज सिंह, प्राचार्य सबा कौशर व जन सम्पर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने छात्रों के अभिभावकों व बच्चों को मोबाइल पर बधाई दी।