Deoria
कैंडल जलाकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

बनकटा(देवरिया)। स्थानीय विकास खंड बनकटा के बलुवन बाजार में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक संघर्ष में शहीद हुए 20 जवानों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अमित पवार सिंह के नेतृत्व में किया गया। अमित सिंह ने कहा कि इस कायराना हरकत से हर देशवासी गुस्से में है। इस पर सरकार की कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। सभी लोगों ने एकमत होकर चीनी सामानों का प्रयोग पूर्ण रूप से बहिष्कार करने को कहा। इस अवसर पर शुभम तिवारी ,शशिकांत तिवारी, संजय सिंह, हरिनंदन, संतोष कुमार, अरविंद कुशवाहा, दीनबंधु चौहान, प्रिंस, अभिषेक, कन्हैया जायसवाल, जय लाल, अच्छेलाल, अभिषेक आदि के साथ साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।