चाईनीज सामानों का करें बहिष्कार, होगी सच्ची श्रद्धांजलि

कैण्डल जलाकर दो मिनट का मौन व्रत रख अमर जवानो को दी श्रद्धांजलि
देवरिया। आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति द्वारा पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक संघर्ष में शहीद हुए 20 जवानों की शहादत को याद करते हुए सुभाष चौक पर कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। समिति के अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि चीन के इस कायराना हरकत से हर देशवासी गुस्से में है, भारत सरकार को इस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर चीनी सामानों का बहिष्कार करना चाहिए। यही शहीद जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समिति के सदस्य रतन पांडेय ने कहा कि सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिको की शहादत युगों युगों तक याद की जाएगी। बुधवार सायं 7 बजे समिति के सभी सदस्य शहीद सुभाष चौक पर इकट्ठा हुए और शहीद जवानों की याद में मोमबत्ती जलाकर और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस अवसर पर समिति सदस्यों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों के साथ चीनी सामानों के बहिष्कार का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन राहुल मिश्र जी ने किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र, रतन पांडेय , मनीष मिश्र, गरुण चतुर्वेदी, विशाल जायसवाल, अमनदीप यादव, विपिन त्रिगुणायक, सोनू तिवारी, राजू मिश्र,छोटु , विक्रांत द्विवेदी उपस्थित रहे। इसके अलावा समिति के सदस्य फडीन्द्र मणि और रितेश शर्मा, अभिषेक मिश्रा ने अपने अपने घरों में मोमबत्ती और दीपक जलाकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।