जमीन के विवाद में मारपीट तीन को आई चोट

बाजारशुकुल-अमेठी। थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में जमीन के आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन जख्मी हो गए। थाना मुख्यालय के क़वारेन्टीन होने के कारण चोटिलों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा। उक्त गांव निवासी जगप्रसाद व अंगनू दोनों सगे भाई हैं। दोनों में मकान की जमीन को लेकर रविवार को कहासुनी हुई। कहासुनी के दौरान दोनों भाइयों में तकरार बढ़ी और लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट में एक पक्ष से जगप्रसाद व दूसरे पक्ष से अंगनू व उसकी पत्नी सन्ता को चोटें आईं हैं। मारपीट में जख्मी उक्त तीनों को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने इलाज से इनकार कर दिया। वह जब थाना गेट पर पहुंचे तो वहां भी उन्हें काफी समय तक इलाज के लिए थाने से भेजने के लिये इंतजार करना पड़ा। बाद में पुलिस के फोन करने पर चिकित्सक ने चोटिलों का इलाज किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी का इलाज हो गया है नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।