जानलेवा हमले का भुक्तभोगी न्याय पाने के लिए परेशान

तिलोई-अमेठी। थाना मोहनगंज के अंतर्गत ग्राम शिवपुर मजरे भदमर में गुरुवार सुबह बजे पुरानी दुश्मनी को लेकर ससुराल से वापस अपने घर फूला जाते समय रमेश कुमार शुक्ला पर जानलेवा हमला कर दिया गया। किसी तरह जान बचाकर रमेश कुमार शुक्ला तो भाग गये परन्तु अपराधियों का गुस्सा मोटरसाइकिल को झेलना पड़ा। जिसे जमकर तोड फोड दिया गया । रमेश ने पुलिस अधीक्षक अमेठी को आनलाईन शिकायत प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई । रमेश ने अपने शिकायत पत्र में दस हजार रुपये के साथ अन्य जरूरी कागजात गाडी की डिग्गी मे होने की बात कही है । रमेश शुक्ला की टूटी मोटर साईकिल थाने मे न्याय पाने की गुहार कर रही है। लोगो का इतने मे जी नही भरा तो रमेश कुमार शुक्ला के घर को घेर कर गाली गलौज और मारपीट करने पर आमादा हो गये । रमेश की सूचना पर थाना मोहनगज की 112 नम्बर को घण्टो रुककर रखवाली करनी पडी । बताते चले कि लगभग एक साल पूर्ब घर की लडकी के साथ छेडछाड का मुकदमा रमेश कुमार शुक्ला ने गांव के कुछ लोगो पर दर्ज कराया था उसके बाद उन लोगो ने सुलह समझौता का दबाव बनाया। बात नही बनी तो रमेश कुमार शुक्ला के खेत जाने के चक मार्ग को अबरुद्व कर रखा है । एक साल से खेती ऐसे ही पडी है। इस बार चक मार्ग नप जाने के कारण भी रास्ते को नही छोड रहे है। इसी को लेकर विवाद चल रहा था । उधर दूसरी ओर चन्द्र भान मिश्रा ने भी जबरन मारपीट करने का प़ार्थना पत्र रमेश कुमार शुक्ला व दोनो बेटे सोनू तथा शिवम के खिलाफ थाना मोहनगज मे दिया है । पुलिस ने मामले को जाच के बहाने प्राथमिकी न दर्ज कर लटका रखा है। गरीब को न्याय के पुलिस अधीक्षक अमेठी तथा जिलाधिकारी के पास गुहार लगाना पड़ रहा है । थाना मोहनगज की पुलिस जाच की बात कर मामले को ठण्डे बस्ते को ले जाने मे जुटी है । उधर जाच की बात पर हल्का एस आई अजय पाण्डेय ने बताया कि मामले की जाच चल रही है