झारखंड राज्य निवासी गैंगेस्टर गिरफ्तार

अमेठी। कानपुर की घटना के बाद पूरे प्रदेश की तरह अमेठी में भी अपराधियों की धर पकड़ का अभियान जोरों पर है । पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री अर्पित कपूर के नेतृत्व में वांछित अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को एस आई वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना गौरीगंज मय हमराह व एस आई विनोद कुमार यादव प्रभारी एसओजी अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूना पर मु0अ0सं0 318/20 धारा 2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त आशीष कुमार झा पुत्र सुभाष चन्द्र झा निवासी संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज हाल पता इण्डेन गैस एजेंसी के बगल किराये मकान । मूल पता ग्राम डुमरिया थाना गंगटी जिला गोड्डा झारखण्ड राज्य को दरपीपुर तिराहे के पास से सुबह 04 बजे गिरफ्तार किया गया ।