डयूटी पर जा रहे इंडोगल्फ़ कर्मचारी की दुर्घटना में मौत

जगदीशपुर। पूर्व प्रधान हरगांव व इंडो गल्फ अधिकारी राजन पांडेय की मुबारकपुर गांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करके शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जामो थानां क्षेत्र के हरगांव निवासी चंद्र हास पांडेय उर्फ राजन पांडेय इंडो गल्फ में शिफ्ट इंचार्ज के पद पर नौकरी करते थे। वह गांव से इंडो गल्फ में दस बजे की शिफ्ट वाली ड्यूटी के लिए पल्सर से जा रहे थे। जैसे ही मुबारक पुर गांव के पास पहुचे ही थे कि अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी। सूचना पर परिजन उन्हें इंडो गल्फ अस्पताल ले गए। जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
मौत की खबर से परिजनों के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।
इस सम्बंध में कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।