Maharajganj
निगरानी समितियां अपने दायित्वो का निर्वहन सतर्कता पूर्वक ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी
महाराजगंज
न्यूज संवाददाता हरिशंकर गुप्ता
महराजगंज:निगरानी समितियां अपने दायित्वो का निर्वहन सतर्कता पूर्वक ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने ग्राम व मोहल्ला निगरानी समितियों से कहा कि वह अपने दायित्वो का निर्वहन सतर्कता पूर्वक ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें, क्योंकि उनकी जरा सी लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण से गांव क्या जनपद के प्रभावित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने निगरानी समितियों के दायित्वों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि समितियां अपने क्षेत्रों में सतर्क नजर रखें। विशेषकर जो लोग बाहर से आ रहे हैं और उन्हें उनकी वजन सामान की सुरक्षा के दृष्टिगत 21 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, वह किसी भी दशा में घर से बाहर ना जाने पाए, वह पृथक कक्ष में रहे, स्वच्छता को अपनाते हुए सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें। इसके अलावा जो लोग चोरी-छिपे गांव अथवा मोहल्ला में प्रवेश करते हैं, उनकी सूचना निगरानी समितियां तत्काल प्रशासन को उपलब्ध कराएं। ताकि उनकी चिकित्सीय जांच कराई जा सके और उन्हें 21 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जा सके । इससे गांव और जनपद दोनों ही महामारी के संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे। जिलाधिकारी ने होम क्वॉरेंटाइन हुए व्यक्तियों से अपील की है कि वह होम क्वॉरेंटाइन का अनुपालन करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।