देवरिया : वाहन चेकिंग के दौरान अवैध असलहे के साथ एक गिरफ्तार
रुद्रपुर (देवरिया)। थानाक्षेत्र के करहिवां के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह अपनी टीम के साथ करहिवां पुल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आता हुआ दिखा जिसे रुकने का पुलिस टीम ने इशारा किया पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने का प्रयास किया। जहाँ पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया, पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम व पता रमेश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी विशनुपुर थाना भलुअनी, देवरिया बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्त मु0अ0सं0-151/2020 धारा-379/411 में वांछित चल रहा था जिसे रूद्रपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुये 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।