Deoria

मरीजों के ईलाज मे लापरवाही बर्दाश्त नही, निरीक्षण मे स्वास्थ्य मंत्री ने दी चेतावनी

 

देवरिया में स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने किया निरीक्षण

कोविड19 एल वन अस्पताल पुन: सीएचसी मे तब्दिल

देवरिया। प्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय और गौरीबाजार के कोविड19 एल वन हास्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में गौरीबाजार मे गंदगी देख सम्बन्धीत अधिकारियों को डांट लगाई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह देवरिया सदर विधायक जनमेजय सिंह के साथ गौरीबाजार के कोविड19 एल वन अस्पताल पहुंचे। निरीक्षण मे गंदगी देख सम्बंन्धीत को डांटकर स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। उन्होने इस अस्पताल कोविड19एल वन अस्पताल को हटाकर सामान्य अस्पताल मे परिवर्तीत करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि हर एक पेशेंट के इलाज की समुचित व्यवस्था हो, बिना इलाज कोई भी मरीज अस्पताल से न जाये। ऐसी व्यवस्था बनायी जाये। उन्होने कहा कि प्रदेश में कई गांवों में जाकर सामान्य तौर पर ऐसे गांव जहां बाहरी लोग ज्यादें आये है, उनकी रेण्डम सैम्पुलिंग कर जाॅच करायी गयी। इन सैम्पुलिंग की जाॅच में 58 जनपदों में कोई पाॅजीटिव नही निकला, जो एक अच्छा संकेत है। देश-प्रदेश अपने संसाधन से अपनी लडाई कोरोना वायरस के संक्रमण व बचाव हेतु लड रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अनेक कार्यक्रम निर्धारित व संचालित किया गया है, उसमें सफलता भी मिली है। संसाधनों को बढाया गया है।टीका करण कार्य में यह जनपद प्रदेश में अग्रणी है। विधुत की उपलब्धतता के संबंध में उन्होने जानकारी की। बताया गया कि 24 घण्टे अस्पताल में विद्युत उपलब्ध रहती है। इस दौरान उन्होने कोविड-19 के टेस्टिंग लैब, आईसोलेशन वार्ड, जेई/एईएस वार्ड, महिला सर्जिकल वार्ड में पहुॅचकर जायजा लिया। उन्होने कहा मरीज के साथ एक समय एक ही तामीरदार को रहना चाहियें। उन्होने सीएमएस एवं चिकित्साधिकारियों को मरीजों का इलाज समुचित रुप से करने तथा किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, सीएमओ डा. आलोक पाण्डेय, सीएमएस डा. छोटेलाल, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय, एसीएमओ डा. डीवी शाही, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, डीपीएम राजेश कुमार, पुनम गुप्ता, कोतवाल टीजे सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!