राहुल का हुआ एमबीबीएस एम डी में चयन

बीआरडी मेडिकल कालेज में करेंगे मरीजों का ईलाज
गौरीबाजार (देवरिया)। विकास खण्ड के उसरी मदैना गाँव निवासी श्रीप्रकाश सिंह के पुत्र राहुल सिंह का चयन बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर में एमबीबीएस एमडी मेडिसिन के लिए हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों के बधाईयों का तांता रहा।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता विभा सिंह, पिता व अपने गुरुजनों को देते हुए कहा है कि मेरा प्रारंभ से डाक्टर बनने का लक्ष्य रहा। राहुल ने 62 वां रैंक प्राप्त किया है। उनका सपना था कि डाक्टर बन लोगों की सेवा करें, जो सपना पूरा होते ही उनके साथ परिवार के लोगों की खुशी देखते बन रही है। उनके इस सफलता पर क्षेत्र के दिलीप सिंह दीपू, शशिनाथ सिंह, राम अशीष साहनी, मुकुल सिंह, उदभव नारायन सिंह, मनोज सिंह, राजकिशोर सिंह, मु.शाकिर हुसैन, संजय सिंह, अजय सिंह, राजेश सिंह इत्यादि ने बधाई दी है।