10वीं सीबीएसई बोर्ड में जिले के होनहारों ने लहराया परचम
जिले के टापर बने लुअठहीं के विमल प्रकाश, सरांव के आदित्य को मिला दुसरा स्थान
देवरिया/रुद्रपुर/तरकुलवा/भटनी। जिले के होनहारों ने हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड में अपना दबदबा बनाया। जिसमे विमल प्रकाश त्रिपाठी निवासी लुअठही बाज़ार ने जिले का नाम किया। वह सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर देवरिया के छात्र हैं। जिन्होंने 600अंक मे से 585 नंबर प्राप्त किया है। उन्होंने 97.2% अंक प्राप्त करके पूरे जिले का नाम रोशन किया है। वहीं रुद्रपुर क्षेत्र के ही सरांव निवासी आदित्य मणि त्रिपाठी 97 प्रतिशत अंक लाकर जिले मे दुसरे स्थान पर रहे।
सनबीम स्कूल में खुशी गुप्ता ने 94.8%, रितिका बरनवाल ने 94.8%, शिवेश कुमार मिश्र 93.4%, अनुराग गुप्ता ने 93%, मान्या सिंह ने 93%, आदित्य सिंह ने 91%, प्रियांशु तिवारी 90.6%, कुँवर अमरेश सिंह ने 90.6% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर डायरेक्टर अवनीश मिश्र सहित सभी शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी है।
नवजीवन मिशन स्कूल सोनूघाट के बच्चों ने 10वीं में अभिनव प्रताप सिंह ने 95.8%,प्रगति पांडेय 95.8%,स्वीटी कुमारी 95.8%,रिजवान खातून ने95.6%, सात्विक चौहान 95.6%,प्रशांत कुमार सिंह 95%,पीयूष यादव 94.8%, राजन सिंह 94.8%, मुस्कान गुप्ता 94.2%, रिया चौरसिया 94.2%, अनुष्का गुप्ता 94%, भूमिका जायसवाल 93.8%, प्रेरणा श्रीवास्तव 93.8%, इशिका यादव 93.6%, अक्षिता शाही 93.2%, निहारिका मिश्र 93.2%, यश कुमार यादव 92.8%, सब्बा परवीन 91.8%, प्रियांशु यादव 91.6%, रामशा अली 91.6%, ऋषभ शंकर सिंह 91.6%, मुस्कान सिंह91.4%, प्राची पांडेय 91.4%, रिंकी चौहान91.2%, सृष्टि कुमारी 91%, आदित्य पांडेय 90.8%, अंकित राय 90.8%, शुभम राजभर 90.6%, आदर्श राय 90.4%, वैष्णवी मिश्रा 90.4%,परी राव 90.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।विद्यालय के प्रधानाचार्य एम वी राजन ने टॉपर्स को मिठाई खिलाकर स्वागत किया इस अवसर सभी शिक्षक,अभिभावक व छात्र उपस्थित रहे।
सेंट्रल अकादमी के बच्चों में श्रेयांशी पांडेय ने 93.60%, नेहा यादव 93.40%, अदिति तिवारी 91.60%, यश प्रताप सिंह ने 91.60%, कुमारी एकता ने 91.20%, कुशाग्र तिवारी 91%, उत्कर्षिणी ने 90.80%, अन्विका मिश्रा 90.40%, सत्यम सिंह को 89.80%, आदित्य दुबे 88.20% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इनकी सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिमा मिश्र सहित सभी शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। वहीं मदनपुर के कैम्ब्रिज इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल के नादिर खान ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
कंचनपुर के दिव्यांश श्रीवास्तव पुत्र नीरज श्रीवास्तव, सरस्वती विद्या मंदिर देवरिया से 94% अंक से उत्तीर्ण हुआ है। इस क्रम में दोआबा के बहोरा दलपतपुर निवासी अजीत द्विवेदी के छोटे पुत्र शिवांश द्विवेदी ने सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।