Deoria

भरोसा करके देख ले – भरोसा मिल जाएगा….

आध्यात्मिकता का पाठ पढ़ भजनों में गोता लगाते रहे श्रोता

 

बैतालपुर के रामनगर में भजन संध्या कार्यक्रम में पहुंचे मां शारदा सिद्ध शक्तिपीठ मैहर के पूर्व प्रधान पुजारी श्रीदेवी प्रसाद पाण्डेय का हुआ भब्य स्वागत

निर्वाण टाइम्स ब्यूरो

बैतालपुर (देवरिया)। स्थानीय नगर स्थित रामनगर में मंगलवार की देर शाम शारदा परिवार की ओर से भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मैहर स्थित मां शारदा सिद्ध शक्तिपीठ के पूर्व प्रधान पुजारी श्रीदेवी प्रसाद पाण्डेय के भजनों को सुन श्रोता ओतप्रोत हो गये। इसके पूर्व उनका बैतालपुर आगमन पर गाजे बाजे और फुलमाला पहनाकर भब्य स्वागत किया गया।
भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हा बालक हरिओम जायसवाल ने “मैहर की भवानी माता, शारदा मयरिया हो ” भजन प्रस्तुत कर किया। मैहर के पूर्व प्रधान पुजारी के मंच पर विराजमान होते ही अमित मणि और श्याम जायसवाल के गुरु वंदना की प्रस्तुति ने भजन संध्या में समा बांध दिया। मां शारदे पूजनोत्सव और आरती के बाद श्रीपाण्डेय ने कहा कि उन्हें लोगों की जागृति और प्रेम अपनी ओर खींच लाती है। कहा कि मां बंदगी के लिए अपने भीतर भजन करना जो आत्मविश्वास के साथ हो। ईश्वर परमात्मा का मोल अटूट है। जो सिर्फ भरोसा पर टिका है। जिसको आपसे सुख मिलता है वह पल भर में आपके सुख को दुख में बदल देगा। इसलिए भजन को मन सेे भजो आनंद मिलेगा। इसके बाद उन्होंने अपने भजनों की प्रस्तुति में “मां के नाम का भरोसा करके देख ले – भरोसा मिल जाएगा” , “राम राम रटते रहो – सुबह सबेरे उठकर”, “अर्जी लगाना हमारी मर्जी – सुनो ना सुनो तुम्हारी मर्जी”, “मन से बोलो राम – तन से करो काम – बोलो जय सिया राम”, “मै तो मां का हो गया – मईया मोरी हो गई”, “बता दे मोहे – कौन गली गये श्याम” सहित दर्जनों प्रस्तुति ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके भजनों को सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। इस दौरान सुनील बरनवाल, एडवोकेट सतीशचंद पाण्डेय, रामअधार प्रजापति, रामनाथ प्रजापति, लक्ष्मीकांत जायसवाल, नीलरतन जायसवाल, उमेश धर द्विवेदी, अजय सिंह, धनंजय मणि, हिमांशु शेखर सिंह, गिरजेश गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, नवीन श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, भरत पाण्डेय, अमित कुमार मणि, संतोष यादव, जेके मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!