प्रतीकात्मक बने श्रीराम व लक्ष्मण को मनबढ़ों ने पीटा

एकौना में निकली थी झांकी, हिंदूवादी संगठनों ने दिया धरना, मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
रुद्रपुर(देवरिया) मनोज रूंगटा। तहसील क्षेत्र के थाना एकौना क्षेत्र में गुरुवार को निकली प्रभु श्री राम की झांकी में मनबढ़ युवकों ने प्रतीकात्मक बने प्रभु श्री राम और लक्ष्मण की पिटाई कर दी जिसको लेकर हिंदू वादी संगठनो ने एकौना चौराहा पर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान संजीव सुमन मौके पर पहुंच गए और उनके द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने पर धरना समाप्त हुआ।
ऐसा बताया जा रहा है कि एकौना ग्राम सभा में मंदिर पर नवरात्र के दिन से ही रामलीला शुरू हुआ था जहां पूर्णमासी के दिन मंगलवार को विशाल मेला लगा था जिसमें संचालको द्वारा बिसारत की दुकान लड़कियों के लिए अलग बनाया गया था जिससे उसमें पुरुष न जा सके। इसके विपरीत कुछ मनबढ़ युवक उसमें जाना चाहे जिसको लेकर मारपीट हो गई थी। इसकी सूचना संचालकों ने एकौना थाने पर दी थी। परंपरा के अनुसार बुधवार को राम लक्षम्ण की झांकी भेड़ी बकरूआ मे घुमाया गया था और इसी क्रम में जहां गुरुवार को एकौना में राम लक्ष्मण की झांकी घुमाई जा रही थी कि मनबढ़ युवकों ने बदले के लिए प्रतीकात्मक बने राम लक्ष्मण की पिटाई कर दी जिस पर हिंदू वादी संगठन उग्र होकर एकौना चौराहे पर जाम लगा दिए। जाम लगते ही पुलिस महकमा का हाथ पैर फूल गया जिसकी सूचना पुलिस कप्तान संजीव सुमन को मिलते ही मौके पर पहुंचकर हिंदूवादी संगठनों से मनबढ़ो के प्रति कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिस पर धरना समाप्त हुआ। पुलिस सुरक्षा के बीच में झांकी को मंदिर कुटी पर पहुंचाया गया। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि आज ग्राम इकौना में दो पक्षों के बीच पूर्व की घटना को लेकर विवाद हुआ और छोटी सी झड़प हुई जिसमें मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है। हमने अब तक चार लोगों को अरेस्ट कर लिया है। पूर्व की घटना में प्रॉपर कार्यवाही न करने के लिए थानाध्यक्ष और चौकी इनचार्ज के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।