अधूरे शौचालय पुरा कराएं नही तो कार्रवाई के लिए रहे तैयार: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
प्रधान और सचिव को दी चेतावनी
देवरिया। गौरी बाजार विकास खंड क्षेत्र के ग्राम करमाजीतपुर में ग्रामीणों द्वारा शौचालय निर्माण में बड़े स्तर पर की गयी धांधली का आरोप लगाया।जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी बीडीओ सुमित कुमार ने इसकी जांच की। घर-घर जाकर शौचालय निर्माण में वित्तीय अनियमितता की हकीकत के बावत ग्रामीणों से बात की। आधे से अधिक शौचालय अपूर्ण मिलने पर प्रधान और सचिव को चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य को जल्द पुरा करा लें, नही तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
पिछले दिनो में ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत दर्ज करायी थी कि करमाजीतपुर गांव में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली की गयी है। ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है। साथ ही शौचालय निर्माण आधा आधूरा है। जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित कुमार को इसकी जांच सौंपी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित कुमार ग्राम करमाजितपुर पहुंचे एवं आरोपों की सघन जांच की। मौके पर मौजूद ग्रामीण विद्यासागर निषाद ने बताया कि मेरे गांव में एसबीएम की सूची के तहत दो सौ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया। उसमें आधे से अधिक बने ही नहीं।जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ग्राम प्रधान को एक सप्ताह के अंदर सभी शौचालय का निर्माण पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया। कुछ और ग्रामीणों ने ग्राम निधि 6 के धन के दुरुपयोग का गंभीर आरोप भी लगाया।जिसके तहत परिषदीय विद्यालय के एक शिक्षक सहित आधा दर्जन लोगों के नाम से लाखों रुपये का चेक काटा गया। जिस पर उन्होंने जांच के बाद दोषी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।कुछ ग्रामीणों ने यह भी शिकायत दर्ज करायी कि शौचालय निर्माण की दूसरी किस्त का धन अब तक नहीं मिल पाया।