अवैध क्लीनिक पर एसीएमओ ने की छापेमारी
संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज
भटनी(देवरिया)। जिले में धडल्ले से गैर रजिस्टर्ड अस्पताल संचालित हो रहे हैं। कभी कभार प्रशासन भी सुविधा शुल्क समय से ना मिलने पर अपना रुख इन अवैध क्लीनिको पर कर लेते हैं। इसी क्रम में भटनी क्षेत्र के एक अवैध अस्पताल पर छापेमारी की गयी।
भटनी थानाक्षेत्र के घाटी बाजार के थवई टोला स्थित अंसारी आर्थो क्लीनिक के संचालक डॉ एमए अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और क्लीनिक को सील कर दिया है। सोमवार को अपर मुख्य जिला चिकित्साधिकारी सुरेन्द्र सिंह व टीम की जांच में घाँटी के टोला थवई टोला स्थित अंसारी आर्थो क्लीनिक अवैध पाया गया। सीएचसी भटनी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ एनपी सिंह की तहरीर पर भटनी पुलिस ने क्लीनिक संचालक पर धारा 419, 420, 467, 468 व 15(3) इंडियन मेडिकल काउंसलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।