आशा बहुओं को मिला पल्स आक्सीमीटर और थर्मामीटर

ग्राम पंचायत डूमरी की ओर से मेडिकल किट्स वितरित
रामपुर कारखाना (देवरिया)। क्षेत्र के डुमरी गाँव की आशा बहुओं को ग्राम प्रधान की ओर से पल्स आक्सीमीटर और इंफ्रारेड थर्मामीटर वितरित किया गया। इस दौरान उन्हे स्वच्छता और सतर्कता की सावधानियां बरतने की जानकारी भी दी गई।
डुमरी ग्राम पंचायत की 4 आशा बहुओं ज्ञानवन्ती देवी, मंजू देवी, सन्जूलता देवी व किरन देवी को कोरोना से बचाव व ऐहतियात हेतु एक-एक पल्स आक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराया गया है। आशा बहुओं को ग्राम प्रधान सीता भूषण यादव की पहल पर ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए गए। इन मेडिकल किट्स की उपयोगिता व इन्हें चलाने की विधि बताया गया। कहा गया कि वे अपने-अपने वार्ड में लोगो को कोरोना के बारे बताएं व उनका पल्स रेट व टम्प्रेचर लेकर उन्हें गर्म पानी पीने, गर्म खाना खाने, मास्क लगाने, दूरी बनाकर रहने आदि के बारे में बताएं। राघोपुर में उन सभी लोगो को कह दिया गया है कि जो लोग रविवार को मिले कोरोना पॉजिटिव अजय यादव के संपर्क में हो वे देवरिया जाकर कोरोना टेस्ट करा लें। जो लोग भी बाहर से गांव आ रहे हैं वे अपने घर मे होम क्वारन्टीन रहते हुये अपनी कोरोना जांच जरूर कराएं। जब तक रिपोर्ट न आये तब तक वे किसी से न सम्पर्क करें,न बाहर निकले और न घरों के समान छुएं। कोई एक व्यक्ति ही उन्हें खाना-पीना दे, सभी परिवार के लोग उससे सम्पर्क न बनाएं।