कोविड19: देवरिया की डाक्टर बेटी भी दे रही सेवा
नई दिल्ली के वर्धमान मेडिकल कॉलेज मे है तैनात
भाटपार रानी(देवरिया)। कोरोना संक्रमण से जहां एक पूरा देश सहमा हुआ है। दूसरी तरफ पुलिस, सफाई कर्मी और डाॅक्टर लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें सेवाएं दे रहे हैं। सेवा के इस दौर में सलेमपुर संसदीय क्षेत्र की बेटी भी पीछे नहीं है। क्षेत्र के पूर्व सांसद हरिबंश सहाय की पौत्री व अपर जिला जज अशोक कुमार कुशवाहा की पुत्री डाक्टर प्रीति लखनऊ एरा मेडिकल कालेज से एमबीबीएस व स्वामी विवेकानन्द मेडिकल काॅलेज से एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) की डिग्री के बाद बर्धमान मेडिकल कालेज सफदरजंग नई दिल्ली मे अपनी सेवा दे रही हैं।
डॉ प्रीति सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद सहाय की पोती हैं। वह अपर जिला जज अशोक कुमार कुशवाहा की पुत्री है। जो वर्तमान में वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज सफदरजंग नई दिल्ली में मेडिकल अफसर के पद पर कार्यरत है। जो इस कोविड-19 में अपनी सेवा दे रही है जान हथेली पर लेकर उसके चिकित्सक के रूप में इस कार्य को क्षेत्र में काफी सराहना मिल रही है। इलाके के लोग अपने इलाके की इस बेटी पर आज नाज कर रहे हैं। बता दें डॉ प्रीति लखनऊ एरा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस व स्वामी विवेकानंद मेडिकल कॉलेज मेरठ से एमडी की डिग्री लेकर आज वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज सफदरजंग नई दिल्ली में सेवा दे रही है।