क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों से लोग हैं सशंकित

रुद्रपुर में पांच मरीज मिलने से भय व्याप्त
रुद्रपुर (देवरिया)। चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस लगातार अपना पैर फैलाता जा रहा है। जिससे आम जन जीवन हलाकान है। वो ये नहीं समझ पा रहे की अब क्या होगा? प्रवासी जहां इस वायरस को लेकर जिला दर-बदर कर रहे है, वहीं अभी भी कई लाचार और बेबस लोग घरों में कैद है। उन्हें डर है कि कहीं वे भी इस वायरस के जद्द में ना आ जायें। लेकिन जिस तरह दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है, उससे अब उन्हें भी खौफ हो गया है की वो अब वह कितने दिनों घरों में कैद रहें।
आपको बता दें कि सोमवार को रुद्रपुर क्षेत्र में एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से वहां के लोगों में हड़कंप मच गया है। रुद्रपुर नगर के शिवाला वार्ड के निवासी शिवशंकर, श्रीनगर कोल्हुआ निवासी अनूप व मालती देवी, भभौली निवासी ईश्वरलाल पुत्र सुखराज, काशीपुर निवासी विजय कुमार की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सोमवार को आई।ये सभी प्रवासी थे। कोरोना पॉजिटिव मिलने पर संक्रमितो के गांव एवं मोहल्ले को सील कर दिया गया है।आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। मौके पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। खाद्य सामाग्री पहुंचाने के लिए जरूरी उपाय किया जा रहा है। मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री तलाशी जा रही है। उप जिलाधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय, सीओ अम्बिका राम, कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.दिनेश यादव, एल बी चौधरी, विकास कुमार के साथ अस्पताल स्टाफ पूरी मुस्तैदी के साथ दिखे।