गूगल मीट पर शिक्षकों की हुई बैठक, बीईओ ने शुरु की नई पहल

गौरीबाजार ब्लाक के बीईओ ज्ञानचन्द मिश्र की पहल
देवरिया। विकास खण्ड गौरीबाजार के शिक्षकों की गूगल मीट पर बैठक हुई। बीईओ ज्ञान चंद मिश्र ने
दो पालियों में दो सौ प्रधानाध्यापकों के समूह के साथ बैठक किया। छात्रों के अभिभावकों के बैंक खाता संख्यां एवं यू डायस कोड सहित विद्यालयों के कायाकल्प को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
सोमवार को दिन में दो बजे गौरी बाजार के शिक्षकों की गूगल मीट पर बैठक बीईओ ज्ञानचंद मिश्र ने लिया। जिस पर प्रधानाध्यापकों से शीघ्र ही समस्त छात्रों या उनके अभिभावकों के बैंक खाता नंबर एकत्र कर जमा करने को कहा गया। जिससे मीड डे मील की धनराशि एवं खाद्यान्न की क्षतिपूर्ति भेजा जा सके।विकास खंड क्षेत्र के विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत आ रही अड़चनों को प्रधानाध्यापकों ने गिनाया। जिस पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी से मिलकर समस्या को दूर करने का बीईओ ने निर्देश दिया। बीईओ ने बताया कि यू डायस डाटा दस जून तक सभी विद्यालय भर दें। जिस पर डाटा इंट्री प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि अब तक परिषदीय विद्यालयों के साठ फीसदी डाटा भरे जा चुके है। मान्यता प्राप्त विद्यालयों का ही ज्यादातर बाकी है। शिक्षकों ने मानव संपदा का पोर्टल न खुलने की शिकायत की। बीईओ ने शीघ्र ही समाधान हो जाने की बात कही। दूसरे बैच की मीटिंग में शिक्षकों ने ग्राम प्रधान के द्वारा कायाकल्प योजना में रुचि न लेने की शिकायत दर्ज करायी। गूगल मीट पर बैठक को लेकर शिक्षक उत्साहित रहे। बैठक में प्रमुख रुप से संजय सिंह, रामप्रकाश सिंह, अवनिंद्र शर्मा ईश्वरदयाल, रामकिशोर मौर्य, गंगतेश्वर सिंह, राकेश सिंह, आभा तिवारी, संदीप सिंह, मनोज गुप्ता, विनोद कुमार मिश्र आदि शामिल रहे।