टैंकर चालकों का हड़ताल खत्म, ट्रांसपोर्टरों ने बढ़ाए तनख्वाह

टैंकर चालकों को मिलेगा 10 हजार, 200 खुराकी
बैतालपुर (देवरिया)। भारत पेट्रोलियम आयल डिपो से जुड़े सभी ट्रांस्पोर्टरों ने चालकों के वेतन में बढ़ोत्तरी की घोषणा के बाद टैंकर चालकों की हड़ताल शुक्रवार को खत्म हो गई। बतादें कि बृहस्पतिवार को तनख्वाह बढ़ाने की मांग को लेकर चालको ने हड़ताल कर दिया था। अब उन्हे 10 हजार माहवारी के साथ 200 रुपये खुराकी मिलेगी।
चालकों ने बृहस्पतिवार से टैंकरों में डीजल व पेट्रोल भरने से इन्कार कर दिया था। जिसके चलते सप्लाई प्रभावित हो गई थी। तीन माह पहले टैंकर से तेल चोरी रोकने के लिए कम्पनी ने वाहनो में अण्डरपास इलेक्ट्रानिक लाक लगाए जाने का भी चालको ने विरोध प्रदर्शन कर तनख्वाह बढ़ाने की मांग की थी। मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन और गौरीबाजार पुलिस को तीन माह का अल्टीमेटम देते हुए लाक हटवाने और तनख्वाह बढ़ाने की माँग की गई थी। बैतालपुर तीन आयल डिपो कम्पनियां स्थापित हैं। जहां बिहार आंशिक, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बलियां, आजमगढ़, बस्ती, संतकबीर नगर व मऊ जिले में कम्पनी के पेट्रोल पम्पो पर सप्लाई होती है। इस सम्बंध में डिपो प्रबंधक बृजेश यादव ने कहा कि भारत पेट्रोलियम के लगभग सभी कार्य प्राईवेट सेक्टर के माध्यम से होता है। गाड़ियों के संचालन के लिए सात ट्रांसपोर्ट कम्पनियां है। उनके संचालको और चालको के बीच समझौते के बाद सप्लाई शुरु हो गई है।